जनपद हापुड़ के सिंभावली में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि इन बदमाशों ने 20 जून को सिंभावली से गांव लौटने के दौरान मोहम्मदपुर खुडलिया निवासी किसान भवर सिंह की पिटाई कर 30 हजार रुपये की लूट की थी।
23 जून की देर शाम सिखैडा नहर रेग्यूलेटर पुल पर चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्यवाही करने पर एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
घायल बदमाश रिजवान निवासी हापुड़ को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जिसका एक साथी मुठभेड़ के दौरान खेतों में छिपकर फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी।
रविवार को सूचना के आधार पर दूसरे बदमाश शोएब निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद थाना सरधना जनपद मेरठ को भी पुलिस ने टोडरपुर- दत्तियाना मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से लूटी गई रकम में से एक हजार रुपये की नकदी, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं।
इंस्पेक्टर संजय पांडे ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।