जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मानसून से पहले हुई बारिश ने नगर के नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिससे रास्तों में करीब एक से डेढ़ फुट गहरा पानी भर गया है। नगरवासियों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है।
रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में हुई बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। पिछले दस साल से नाले और सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे हर बार बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी होती है।
बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। टूटी हुई सड़को पर एक से डेढ़ फुट गहरा पानी भर जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। सड़के पानी से भरकर तालाब बन जाती है। शिकायत करने पर भी जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।
मोहल्लावासियों ने बताया कि इस संबंध में पालिका चेयरमैन और अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई जलभराव से निजात नहीं दिला पा रहा है। इसके अलावा आदर्श नगर, दरगाह शरीफ, सुंदर नगर मोहल्ले में बारिश के कारण जलभराव होता है। नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा फिलहाल कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी- ने बताया की नगर पालिका स्तर से नालों का सफाई कार्य जारी है। वहीं टूटी सड़कें और नालों की जांच कराकर एस्टीमेट तैयार कराया जाएगा, जल्द ही नाला और सड़क निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा।