जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहर वासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पालिका के ईओ और जेई ने नालों का निरीक्षण किया।
एनएच-9 चौड़ीकरण एवं एलिवेटेड मार्ग निर्माण के दौरान एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एप्को चेतक द्वारा हाईवे के दोनों ओर पानी निकासी के लिए नाले बनाए गए थे। लेकिन इसके बाद से शहर में जलभराव की समस्या बनी है। जिससे लोगो को आवागमन में भी दिक्कत होती है। इसी जलभराव से निजात दिलाने के लिए अधिशासी अधिकारी और जलकल एवं निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने जलभराव वाले मोहल्लों का निरीक्षण किया।
कार्यदायी संस्था द्वारा हाईवे के नालों को शहर के नालों से ऊंचा बना दिया है। जिसके कारण बरसात का पानी नहीं निकल पाता है। हल्की बारिश में ही परतापुर रोड, मंड़ी तिराहा, शिवाजी नगर, छिद्दापुरी, सद्दीकपुरा, गांधी बाजार में जलभराव हो जाता है। दुकान और मकानों में पानी भर जाता है। जिससे लोगों को बारिश के समय काफी परेशानी होती है।
शुक्रवार को कार्यवाहक पालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम श्रीवास्तव, जलकल अवर अभियंता अनुज सागवान, निर्माण जेई गिरीश कुमार ने जलभराव वाले स्थानों के साथ नालों का निरीक्षण किया।
शुभम श्रीवास्तव ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए परतापुर रोड पर पानी निकासी के लिए दो पंपों को लगाया गया है। इसके अलावा नालों की साफ- सफाई और जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया गया है।