जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के आदेश पर एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरु होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। एसडीएम ने बताया कि संचारी रोग अधिकांश गंदगी से फैलता है। इसलिए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने पर विशेष ध्यान दें।
एसडीएम ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत राज, पशुपालन व नगर पालिका ढंग से कार्य करें। सीएचसी अधीक्षक, एडीओ पंचायत, अभियान को सफल बनाने पर विशेष ध्यान दें। एसडीएम ने कहा कि जिस गांव में यदि कहीं अधिक संख्या में बीमारी से जूझने वाले मरीजों की संख्या पाई जाती है, तो वहां पर तुरंत टीम के साथ स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांच कराकर दवाई वितरण कराएं।
ईओ को निर्देशित कहा कि संचारी रोग को देखते हुए सफाई, सेनीटाइजेशन, फॉगिंग, जलभराव, हैंडपंपों का चिन्हीकरण कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराएं। खुली नालियों को ढकनें, नालियों की सफाई व जलभराव वाले स्थानों पर चूना का छिड़काव कराएं। जिससे गंदगी से बचा जा सके और सभी लोग स्वस्थ रह सकें। यहसंचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 जुलाई तक चलेगा।
गढ़ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रभारी आनंद सैनी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती, पालिका ईओ मुक्ता कुमारी सिंह, डिप्टी सीवीओ डॉ. रंजन सिंह आदि मौजूद रहे।