जनपद हापुड़ में परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत दृष्टिबाधित बच्चे अब रोचक ढंग से गणित के फार्मूले सीखते नजर आएंगे। नौनिहालों को सहायक उपकरणों की मदद से शिक्षित किया जाएगा। शासन ने सामग्री खरीद के लिए 1.36 लाख का बजट आवंटित कर दिया है।
धनराशि मिलने के बाद जेम पोर्टल से किट खरीद के साथ स्कूलों में आपूर्ति की जाएगी। जिले के परिषदीय स्कूलों में 15 दृष्टिबाधित व 53 अल्प दृष्टि बाधित नौनिहाल पंजीकृत हैं। इन बच्चों की शैक्षिक व्यवस्था को रोचक बनाने के उद्देश्य से विभाग सहायक स्टेशनरी किट की आपूर्ति करेगा।
स्कूलों में बच्चों को लो विजन किट मिलेंगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शासन से दृष्टि बाधित व अल्प दृष्टि बाधित नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए स्पेशल एजुकेटर की तैनाती होगी। इसके लिए शासन ने 1.36 लाख का बजट जारी किया है।
सामग्री खरीद के लिए दो हजार रुपये प्रति छात्र की दर से शासन से धनराशि आवंटित हुई है। बजट मिलने के बाद राज्य परियोजना निदेशक ने बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। सहायक सामग्री क्रय होने के बाद स्पेशल एजुकेटर सामग्री को सुरक्षित रखने के साथ प्रयोग कर नौनिहालों को शिक्षित कर रिपोर्ट भी देंगे।
पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ब्रेल स्लेट, पकिटफ्रेम व पर्याप्त संख्या में अबेकस टाइप्स, स्टाइलस, मॉडल दैनिक जीवन से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल्स शेप, साइज, घड़ी, त्रिआयामी, मॉडलस, टैक्टाइल, ब्रेल शब्द, ब्रेल गिनती, जोड़ घटाना फ्लैश कार्ड संग अन्य सामग्री खरीदी जाएगी। वहीं, अल्पदृष्टि बाधित नौनिहालों के लिए हैंडलेंस, राइटिंग, टाइपोस्कोप, मैग्नीफायर, मैथ शीट्स व कलरिंग बुक्स की आपूर्ति होगी।
बीएसए अर्चना गुप्ता- ने बताया की समग्र शिक्षा अभियान के तहत शासन से दृष्टि बाधित व अल्प दृष्टि बाधित नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए स्पेशल एजुकेटर की तैनाती की गई है। नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए सहायक उपकरण खरीदने के लिए धनराशि मिल गई है। नियमानुसार खरीद कर शिक्षण कार्य को बेहतर किया जाएगा।