जनपद हापुड़ में स्नातक (नई शिक्षा नीति, एनईपी) के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब फिर से परीक्षाओं की तैयारियों में जुटना पड़ेगा। इन छात्रों की परीक्षाएं 21 जून को खत्म हुई हैं और अब द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म निकाल दिए गए हैं। ऐसे में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई में संभावित है।
सीसीएसयू की एडमिशन प्रक्रिया इस बार भी देर से ही चल रही है। नई शिक्षा नीति में प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाओं का कार्यक्रम इस कदर गड़बड़ा गया है कि छात्र स्नातक में प्रवेश लेने से पहले कई बार सोच रहे हैं।
जबकि प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं हाल ही में 21 जून को खत्म हुई हैं। इन दिनों इन छात्रों के प्रैक्टिकल चल रहे हैं, लेकिन सीसीएसयू की ओर से अब द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म निकाल दिए गए हैं। ऐसे में छात्र कोर्स को लेकर परेशान हैं।
मुख्य बात यह है कि इन सेमेस्टर की परीक्षाएं अगस्त की शुरूआत में ही हो सकती हैं। अब फिर से परीक्षाओं की तैयारियों में जुटना पड़ेगा, जबकि छात्रों के पाठ्यक्रम अभी अधूरे ही पड़े हैं। छात्र असमंजस में हैं कि यदि उनकी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर में बैक लग गई तो वह कैसे दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में शामिल होंगे।
सीटीसी डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ. केके शर्मा- ने बताया की सीसीएसयू द्वारा एनईपी के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म निकाल दिए गए हैं। जबकि 21 जून को ही इन छात्रों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के पेपर खत्म हुए हैं। छात्र कोर्स को लेकर परेशान हैं। ऑनलाइन पढ़ाई भी कराई जा रही है।