जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से चार भाई-बहन घायल घायल हो गए।
जिसने बताया कि 19 जून की रात वह अपनी बहन तरन्नुम को लेकर उसकी ससुराल किठौर जनपद मेरठ छोडने के लिए जा रहा था। उसके साथ भाई शादमान और पड़ोस में रहने वाला मोहम्मद अकरम भी कार में मौजूद थे।
गढ़-मेरठ रोड पर गांव पोपाई से आगे सामने से आ रहे आम से लदे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। घटना में उसकी बहन तरन्नुम और भाई शादमान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उसे और अकरम को भी काफी चोट लगी।
उसने अपने घायल भाई व बहन को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तरन्नुम की हालत गंभीर बनी हुई है। गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला मिर्घापाडा निवासी जीशान ने कोतवाली में तहरीर दी और देकर रिपोर्ट दर्ज करई।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।