जनपद हापुड़ में बसों की किल्लत झेल रहे लोकल यात्रियों की समस्या का जल्द समाधान होने वाला है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
रोडवेज डिपो से लखनऊ, दिल्ली, मुरादाबाद, हल्द्वानी सहित लोकल मार्गों पर 101 बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन किठौर व मोदीनगर मार्ग पर बसों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। यात्रियों को बसों की किल्लत से जूझना पड़ता था।
यात्रियों कीपरेशानी को देखते हुए रोडवेज डिपो को जल्द ही साहिबाबाद रीजन से पांच बसे मिलने जा रही हैं। जिनका संचालन लोकल मार्गों पर कराकर यात्रियों को राहत दिलाई जाएगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि किठौर व मोदीनगर मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।