जनपद हापुड़ में फर्जी क्लीनिक पर झोलाछाप मरीजों को ड्रिप लगाकर जान खतरे में डाल रहे हैं। इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ ने टीम सहित देहरा और धौलाना में छापा मारा। दोनों क्लीनिक फर्जी तरीके से चलते मिले, जिन्हें सील कर दिया गया है। जिन्हें स्वास्थ विभाग की टीम ने सील कर दिया।
जिलेभर के हर गली, मोहल्लों में फर्जी क्लीनिक खुले हुए हैं। बीते कई सालों से स्वास्थ्य विभाग इन्हें सिर्फ नोटिस देकर इतिश्री कर लेता था। विभाग के अधिकारियों पर नोटिस की आड़ में सुविधा शुल्क लेने के आरोप लग रहे थे।
मामला डीएम कार्यालय तक भी पहुंचा। इस पर गंभीरता दिखाते हुए सीएमओ के आदेश पर एसीएमओ डॉ. केपी सिंह ने झोलाछापों के खिलाफ अभियान चला दिया है। बुधवार को धौलाना में मोहम्मद लईक के यहां छापा मारा गया।
जिले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी क्लीनिक पर झोलाछाप मरीजों को ड्रिप लगाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं। क्लीनिक संचालक से पंजीकरण नंबर और डिग्री मांगी तो वह दिखा नहीं पाया। इस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। इसके अलावा देहरा में जीशान के क्लीनिक का भी पंजीकरण नहीं मिला। उसे भी सील कर दिया गया। तीन दिन के अभियान में अब तक 15 क्लीनिक सील किए जा चुके हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह- ने बताया की जिले में फर्जी तरीके से क्लीनिक नहीं चलने दिए जाएंगे। अभियान आगे भी जारी रहेगा, बुधवार को देहरा और धौलाना में दो फर्जी क्लीनिक को सील कर दिया गया।