जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में प्रयोग में आना वाला सरिया लेकर बेचने जा रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमे बहादुरगढ़ पुलिस ने एक कैंटर और 15 क्विंटल सरिया बरामद किया।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह की टीम बृहस्पतिवार देर रात में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच कुछ संदिग्ध युवकों की कैंटर में बैठकर आने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने नंगलाबड़ मार्ग पर सभी कैंटरो की चेकिंग शुरु कर दी।
उसी दौरान आलमनगर और पूठ की तरफ से कैंटर आ रहा था, जो पुलिस की चेकिंग को देखकर पीछे से ही वापस जाने लगा। कैंटर को वापस जाता देख पुलिस ने पीछा किया। और कैंटर को रोक लिया। जिसके बाद कैंटर में रखे सरिया का बिल मांगा, तो वह नहीं दिखा पाए। पुलिस कैंटर और युवकों को साथ लेकर थाने पहुंच गई।
थाने जाकर आरोपियों से कई बार पूछताछ की। पुलिस के सख्ती से पूछे जाने पर आरोपियों ने बताया कि वह गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले सरिया को चोरी कर बेचने के लिए जा रहे थे।
पकड़े गए आरोपी रहीश निवासी नंगलबड़, इकरार निवासी दौताई, भूरे निवासी सरुरपुर, जाबिर, जुनैद, शकील निवासी गांव शहजमाल थाना किठौर जनपद मेरठ के हैं, जिनके पास से चोरी का 15 क्विंटल सरिया और, एक कैंटर बरामद हुआ है। आरोपियों पर चोरी का माल बरामद होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ ने बताया कि छह आरोपियों पर चोरी का माल बरामद होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।