जनपद हापुड़ में पिछले दो साल से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बंद भोजनालय अब नए रूप में दिखाई देगा। अब यहां स्वादिष्ट भोजन के साथ ‘फास्ट फूड का भी जायका मिलेगा। यात्रियों को भोजन की सुविधा मिल सकेंगी। भोजनालय शुरू करने के लिए आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरोशन) का निजी कंपनी से करार हो गया है।
इस माह में ही भोजनालय शुरू होने की उम्मीद है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित भोजनालय दो वर्ष पूर्व निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर सील कर दिया गया था। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को स्टेशन पर काफी इंतजार करना पड़ता है। यात्रियों को भोजन के लिए स्टेशन से बाहर जाना पड़ता है।.लेकिन अब जल्द ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फास्ट फूड का जायका मिलेगा।
यात्रियों को परिसर में ही यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर बंद पड़े भोजनालय को नए रूप में शुरू कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेंडर जारी कर एक प्राइवेट कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जल्द ही बंद पड़े भोजनालय की दशा सुधारने का कार्य शुरू होगा। यात्रियों को भोजन के लिए स्टेशन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्य पूर्ण होते ही स्टेशन पर ही भोजन के साथ फास्ट फूड की उपलब्ध होने लगेगा। जिससे यात्री रेलवे स्टेशन पर फास्ट फूड का जायका ले सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भोजनालय शुरू करने के लिए आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरोशन) का निजी कंपनी से करार हो गया है।
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार का कहना है कि भोजनालय शुरू होने के बाद यात्रियों को स्टेशन परिसर में भोजन व फास्ट फूड मिल सकेगा।