जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के घर में घुसकर कुछ दबंगो ने एक महिला पर हमला कर दिया। दबंगो ने उसके घर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस से शिकायत से करने पर महिला को मरने की धमकी दी।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में किला कोना की अफसा ने बताया कि नौ जून को वह घर पर अकेली मौजूद थी। इस दौरान घर में अकेले होने का फायदा उठाकर अज्ञात निवासी सचिन, वहाब, शादाब, शाहरूख, चमन अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके घर में घुस आए।
विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीड़िता पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में रखे सामान में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी।
जिसके बाद तोड़फोड़ का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके इकठा हो गए। जिन्हें देखकर आरोपी पीड़िता को मरने की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में घायल महिला को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा।
उपचार कराने के बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़िता ने मामले में छह नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।