जनपद हापुड़ में शहर में नगर पालिका परिषद की लापरवाही से चंडी पर अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत व उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद सोमवार को पालिका टीम की नींद टूटी। जिसके बाद टीम ने चंडी रोड पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। शहर के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी मिलेगी।
अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका परिषद की टीम ने चंडी रोड पर अभियान चलाया है, और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां आज नहीं, कल नहीं बल्कि पिछले काफ़ी समय से अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है।
शहर के अतरपुरा चौपला, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, पक्का बाग, स्वर्ग आश्रम, चंडी रोड सहित विभिन्न इलाकों में दुकानदारों और ठेले वालों द्वारा सड़कों पर ही अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण के कारण सड़कों पर वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है और जाम की स्थिति बनी रहती है।
चंडी मंदिर में नमाज प्रकरण के बाद चंडी रोड पर दुकानों के बाहर फल और सब्जी विक्रेताओं सहित अन्य दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाने की जोरदार मांग की गई थी। इस संबंध में जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया। जिसके बाद सोमवार को पालिका टीम पुलिस के साथ चंडी रोड पहुंची और अतिक्रमण हटवाया। इससे दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। टीम ने दुकानदारों को अतिक्रमण करने व दुकानों के सामने ठेला लगवाने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी।
कर निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान की शुरूआत हो चुकी है। शहर के सभी स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।