जनपद हापुड़ में निकाय चुनाव की शपथ होने के बाद अब हापुड़ नगर पालिका में पहली बोर्ड बैठक की तैयारी तेज हो गई है। सभासदों से उनके वार्डों में विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।
निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 26 मई को नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को शपथ ग्रहण कराई गई थी। इसके बाद से ही पालिका की पहली बोर्ड बैठक को लेकर नवनिर्वाचित सभासदों के साथ जनता को भी बेसब्री से इंतजार है। शासन ने 23 जून से पहले बोर्ड बैठक कराने के आदेश दिए हैं। जल्द ही तिथि निर्धारित कर बैठक की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनाव के समय जनता से किए गए वादों को किस तरह पूरा कराया जाएगा, यह बोर्ड बैठक में ही पता लगेगा। शहर में जलभराव, पेयजल, पार्किंग, कूड़ा प्रबंधन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की जनता बाट जोह रही है। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में नई बोर्ड की पहली बैठक 19 या 21 जून को हो सकती है।
नवनिर्वाचित सदस्यों से पांच लाख रुपये तक के विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव भी मांगे जा रहे हैं। इसके साथ ही नगर पालिका सभागार को भी पहली बोर्ड बैठक के लिए चमकाने का कार्य तेज हो गया है। परिसर में साफ सफाई के साथ रंगाई पुताई का कार्य भी चल रहा है।
बोर्ड बैठक को लेकर सभासदों द्वारा भी रणनीति तैयार की जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी का कहना है कि अभी पहली बोर्ड बैठक की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। जल्द ही तिथि निर्धारित कर बैठक की जाएगी।