जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला सभागार में डीएम ने तैयारियां के संबंध में बैठक ली। शिवभक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कांवड़ यात्रा से पहले सड़कें गड्ढामुक्त हो जानी चाहिए।
कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सबली स्थित शिव मंदिर मार्ग की लाइटें ठीक करा दी जाएं। जहां लाइट नहीं है वहां पर अस्थाई प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। इन मार्गों पर बिजली व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली जाए। कांवड़ पटरी मार्ग के किनारों पर उगी झाड़ियों को जिला पंचायत राज अधिकारी समय रहते साफ कराएं। सड़कों पर कूड़े के ढेर न दिखाई दें।
कांवड़ मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित हो और यह प्रयास रहे कि कावड़ यात्रा को दुर्घटना मुक्त बनाया जाए। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर स्थित सभी मैन हॉल को ढक दिया जाए।
पुलिस अधिकारियों से कहा कि मस्जिद के पास से कांवड़ निकलते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार से मामला गंभीर नहीं होना चाहिए। ऐसे क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जाए। किसी भी हाल में कावड़ियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कांवड़ के समय सांप के काटने के बहुत मामले प्रकाश में आते हैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सचेत रहे। कांवड़ मार्गों पर मृत पशुओं के अवशेष भी नहीं दिखाई देने चाहिए।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जिससे कावड़ यात्रा में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके। अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर उन स्थानों को चिन्हित कर लें, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।