10 जून शनिवार जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जिसमें कमांडो नेट, आर्टिफिशियल रिवर क्रॉसिंग, क्लाइंबिंग वॉल, कमांडो नेट, टायर वॉल क्लाइंबिंग, भूल भुलैया, लेडर वाक, ऑस्ट्रेलियन ट्रॉली, हैमस्टर विद, ड्रैगन व्हील ट्रमपोलिन आदि रोचक और सहासिक गतिविधियां शामिल रही।
विद्यालय प्रबन्धक डॉ आयुष सिंहल ने बच्चों के बीच पहुँचकर उनका उत्साह बढ़ाया। बच्चों ने सभी गतिविधियों का आनंद उठाया तथा उत्साह पूर्वक सभी गतिविधियों को सीखा।
कैंप के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती निधि मलिक ने बच्चों को अवकाश के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की सीख दी।