जनपद हापुड़ में कुचेसर रोड चौपला स्थित कल्पना चावला आईटीआई में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए।
टैबलेट के जरिए छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में अच्छी मदद मिलेगी। सरकार ने इसी उद्देश्य से टैबलेट उपलब्ध कराएं। सीखने और अपने भविष्य मैं सही रोजगार प्राप्त के लिए इनका सदुपयोग कर वह लोग आगे बढ़ें।
मुख्य अतिथि गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि आईटीआई के छात्रों को सभी सरकारी गैर-सरकारी विभागों में प्राथमिकता दी जा रही है। बीएचईएल, रेलवे, विद्युत विभाग, रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निवीर योजना के तहत आर्मी, एयरफोर्स, नेवी में भी आईटीआई छात्रों को प्राथमिकता दी जा रही है।
विशिष्ठ अतिथि पवन त्यागी ने कहा कि जितने भी देश में कारखाने संचालित हो रहे हैं, उन सभी का आधार आईटीआई के छात्र हैं। संस्थान के प्रबंधक प्रदीप त्यागी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की तकनीक का उपयोग केवल सीखने और अपने भविष्य मैं सही रोजगार प्राप्त करने के लिए करना चाहिए ना कि इसका दुरुपयोग अन्य कार्यों में करें।
इस मौके पर प्रधानाचार्य कपिल शर्मा, संदीप शर्मा, संदीप त्यागी, अरविंद कुमार, सोनू नागर, तेजेंद्र, कंचन रानी, सविता आदि मौजूद रहे।