जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में चल रही परीक्षा में दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते ने इन्हें नकल करते पकड़ा।
सुबह की पाली में एनईपी वाले छात्रों की परीक्षा थी। इसमें सिर्फ तीन छात्र पंजीकृत थे जिसमें दो ने परीक्षा छोड़ दी, सिर्फ एक छात्र परीक्षा में शामिल हुआ। दूसरी पाली में पीजी सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 693 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 324 छात्र उपस्थित रहे और 61 छात्र अनुपस्थित रहे।
तीसरी पाली में पीजी सेमेस्टर के 210 छात्रों में 7 अनुपस्थित रहे। 203 छात्रों ने परीक्षा दी। तीनों पालियों में कुल 828 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 78 छात्र अनुपस्थित रहे।
मुख्य नियंता डॉ. सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में आंतरिक उड़न दस्ते ने केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमएससी गणित की परीक्षा में एक छात्र और एक छात्रा पर्ची से नकल करते पकड़े गए। दोनों की कॉपियां सील कर सीसीएसयू को भेज दी गई हैं।
प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र ने बताया कि परीक्षा में दो छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। तीन पालियों में आयोजित परीक्षा में 828 छात्र उपस्थित रहे।