जनपद हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में बिना पंजीकरण चल रहे त्यागी नर्सिंग होम को आखिरकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सील कर दिया है। इसमें भर्ती तीन मरीजों को हापुड़ सीएचसी में रेफर किया गया है।
जांच में पता चला है कि इस अस्पताल के पंजीकरण का चार साल से नवीनीकरण नहीं कराया गया था। जबकि इसमें मरीजों के हार्निया, पथरी जैसे ऑपरेशन हो रहे थे। हालांकि कौन चिकित्सक ऑपरेशन करता था, इसका खुलासा नहीं हुआ है। गाजियाबाद से चिकित्सक के आने की बात सामने आ रही है।
बहरहाल, अस्पताल संचालक को तीन दिन का समय दिया गया था। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही की इस पर शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. केपी सिंह ने टीम सहित अस्पताल पहुंचकर उसे सील कर दिया। जिले में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे अस्पताल चल रहे हैं जो अब अधिकारियों की रडार पर हैं।
एसीएमओ डॉ. केपी सिंह- ने बताया की अस्पताल सील हो चुका है, लेकिन यहां ऑपरेशन करने वालों की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। जांच शुरू कर दी गई है, ऐसे चिकित्सकों को भी नोटिस भेजा जाएगा।