जनपद हापुड़ में फ्रीगंज रोड पर स्थित कमल डोसा रेस्टोरेंट के संचालक सार्थक शर्मा को दबंगों ने जमकर पीटा। आरोपी बंद हो चुके रेस्टोरेंट को खुलवाने की जिद कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की।
मोहल्ला सराय चांद खां निवासी सार्थक शर्मा कमल डोसा रेस्टोरेंट के पार्टनर हैं। बुधवार देर रात करीब 11.30 बजे सार्थक रेस्टोरेंट को बंद करा रहे थे। इस दौरान सुभाष नगर का सन्नी उर्फ डमरू, ओम विहार आवास विकास कॉलोनी का आर्यन त्यागी, कोटला मेवातियान बुलंदशहर रोड का रोहित कुमार उर्फ रोहित जाटव उर्फ छोटा डॉन, बालाजी मंदिर के पास दिल्ली रोड निवासी प्रिंस शर्मा उर्फ गोलू अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंचे।
सार्थक ने बताया कि इन लोगों ने यहां पहुंचकर गोल गप्पे खाने के लिए मांगे। ऐसे में पीड़ित ने रेस्टोरेंट बंद होने का हवाला देते हुए वापस जाने के लिए कहा। लेकिन आरोपी बंद रेस्टोरेंट को संचालक से जबरन खुलवाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद वापस जाने के नाम पर गुस्साए आरोपी जबरन रेस्टोरेंट में घुसने लगे और गाली गलौज शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार व लोहे का पंच के साथ पीड़ित पर हमला बोल दिया।
यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने सार्थक को जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। उसकी नाक, आंख, मुंह, सिर व पसलियों में गंभीर चोट लगी हैं। रेस्टोरेंट में जमकर की तोड़फोड़ भी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद बृहस्पतिवार को उसने थाने पहुंचकर तहरीर दी।
सीओ अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।