जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्याना रोड इन दिनों गहरे गड्ढों में तब्दील है। जबकि इस रास्ते से रोजाना प्रशासनिक अधिकारियों का भी आवागमन होता है। उसके बावजूद गड्ढों की मरम्मत नहीं हो पा रही है।
जगह-जगह बने गड्ढों से ऐसे में लोगों को हादसे का खतरा बना रहता है। बता दें कि 4 जुलाई से सावन माह की कांवड़ यात्रा प्रारंभ होनी है। ऐसे में अधिकारी सड़कों की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जिम्मेदार भी अंजान बने हुए है।
गढ़-मेरठ रोड हाईवे के निर्माण के कारण एनएचएआई पुराने रोड की मरम्मत कराना भूल गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई समेत स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जगह-जगह बने गड्ढों से आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
इस रास्ते से रोजाना हजारों वाहन आवागमन करते हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं करा पा रहा है। रास्ते से रोजाना प्रशासनिक अधिकारियों के आवागमन के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।