जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव ढोलपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को ऊर्जा निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गलत ढंग से खींची गई लाइन को दुरुस्त कराने की मांग की है।
पूर्व ग्राम प्रधान ठाकुर रणधीर सिंह ने कहा कि डहरा रामपुर के बिजलीघर से गांव पलवाडा में बन रहे एक निजी संस्थान के लिए बिजली की लाइन खींची जा रही है। निगम के कर्मचारियों ने मानकों की अनदेखी करते हुए गांव ढोलपुर के मुख्य रास्ते पर सड़क के बिल्कुल बराबर में खंभे लगा दिए हैं। जबकि पहले से ही विद्युत लाइन खिंची हुई है।
निगम के कर्मचारियों ने मानकों की अनदेखी करते हुए सड़क के बिल्कुल बराबर में खंभे लगा दिए हैं। लेकिन सड़क के बराबर में खंभे लगाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होने के साथ ही हादसों का भी खतरा बढ़ेगा। यहां से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है, वाहन भी यहां से गुजरते हैं। जिससे लोगों को हादसे का डर बना हुआ है।
इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिसके बाद ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के धिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ऊर्जा निगम के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर सतीश तोमर, सुनील प्रजापति, ऋषिपाल सिंह, लवकुश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ऊर्जा निगम के एक्सईएन आनंद गौतम- ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कराई जाएगी। यदि खंभे मानक के अनुरूप नहीं लगाए गए हैं, तो हटवाकर दोबारा लगवाए जाएंगे।