हापुड़ में डीआईओएस ने तगासराय स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में अयोग्य शिक्षकों को हटाने के प्रधानाचार्य को आदेश दिए हैं।
जारी आदेश में डीआईओएस हापुड़ ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्वितीय सत्र में विधान परिषद के माननीय सदस्य द्वारा तगासराय स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज से जुड़ा प्रश्न उठाया है।
जिसमें वित्तविहीन कक्षाओं में छात्राओं से लिये जाने वाले विभिन्न मदों के शुल्क की अवैध वसूली, अयोग्य शिक्षकों के तैनात होने के संबंध में कहा गया है।
इसलिए विद्यालय प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से ऐसे शिक्षकों, कर्मचारियों को हटाया जाना एवं नियमानुसार वित्तविहीन कक्षाओं में अध्यनरत छात्राओं से शुल्क लिये जाने के आदेश दिए गए हैं।