जनपद हापुड़ में रामपुर रोड बिजलीघर से जुड़े इलाकों में पांच दिन और बिजली का संकट रहेगा। क्योंकि पांच एमवीए क्षमता का फुंका ट्रांसफार्मर 12 जून तक बदल सकेगा। अधिकारियों ने इसका टेंडर जारी कर दिया है।
दिल्ली रोड बिजलीघर से एक तिहाई शहर को सप्लाई दी जाती है। लेकिन इन दिनों इस बिजलीघर पर अफसरों की अनदेखी से ओवरलोडिंग की समस्या बन गई है। आलम यह है कि करीब 12 दिन पहले रामपुर रोड बिजलीघर में लगा 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े मोहल्ला कोटला मेवतियान, एक मिनार, करीमपुरा, अलीनगर के 1300 से अधिक उपभोक्ताओं के घरों की सप्लाई बाधित हो गई।
उधर, प्रभावित इलाकों को दिल्ली रोड बिजलीघर से जोड़ा गया है, रातभर इन इलाकों में भी बिजली का संकट बना रहा।
अफसरों ने प्रभावित क्षेत्र को दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़वा दिया। जबकि यह बिजलीघर पहले से ही ओवरलोड चल रहा है। अब इन 1300 उपभोक्ताओं के साथ ही 2200 अन्य उपभोक्ताओं को भी बिजली का संकट परेशान कर रहा है। ऐसी भीषण गर्मी में लोग तिलमिला रहे है। रात में इन इलाकों की सप्लाई हर आधा घंटा में ठप हो गई, जो एक से डेढ़ घंटे तक प्रभावित रही। जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए अधिकारियों ने इसका टेंडर जारी कर दिया है। नया ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली की समस्या का निस्तारण किया जायेगा, लेकिन नया ट्रांसफार्मर 12 जून तक मिलने की उम्मीद है। ऐसे में पांच दिन सप्लाई और प्रभावित रहेगी। इसके बाद भी तीन दिन तक ट्रांसफार्मर को चालू करने में लग सकते हैं।
पहले ही गर्मी का ये सख्त रूप लोगों को परेशांन कर रहा है, उपर से 3500 उपभोक्ताओं को अभी पांच दिन और बिजली संकट झेलना पड़ेगा। कुल मिलाकर भीषण गर्मी में स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी हो सकती है।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की प्रभावित इलाकों को वैकल्पिक तौर पर सप्लाई दी जा रही है। फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाया जा रहा है। जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।