जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गैंग के तीन बदमाशों का गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 26.मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मोबाइल लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह अपनी टीम के सात मेरठ रोड पर मध्य गंग नहर पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइकों पर सवार युवकों के आने की सूचना मिली। पुलिस सूचना मिलते ही सतर्क हो गई और गंग नहर पर चेकिंग शुरु कर दी।
तभी कुछ देर बाद मेरठ की तरफ से दो बाइक आती दिखाई दी। जो पुलिस को देख वापस जाने लगे। बाइक सवारों को वापस जाता देख पुलिस को संदेह हुआ। बिना देरी किये पुलिस ने उनका पीछा किया और बदमाशों को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों से पुलिस ने वाहनों के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। वहीं आरोपियों के पास से बरामद हुए मोबाइलों के बारे में जानकारी ली तो सकपका गए।
जिसके बाद पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आईं। जहां पूछताछ में आरोपी सलमान, मुदस्सिर निवासी मेरठ और फरदीन निवासी हसूपुर गढ़ ने बताया कि तीनों ने मिलकर पांच लोगों के साथ मोबाइल लूट की थी। वहीं पड़ोसी जनपद मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद में भी मोबाइल लूटे थे। तीनों पर लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।