अस्पताल में पहुंची स्वास्थय विभाग की टीम के साथ की अभद्रता
जनपद हापुड़ में स्याना बस स्टेंड के पास एमजीएसएस(MGSS) अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।
अस्पताल संचालक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता की सूचना पर उप चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री पहुंचे और कागजात कब्जे में लेकर ओटी का निरीक्षण कर सील कर दिया गया मालूम हुआ अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है।
एसीएमओ शिकायत पर स्याना मार्ग बस स्टेंड के पास एमजीएसएस अस्पताल पर पहुंचे तो अस्पताल संचालक ने आई कार्ड दिखाने तथा वैट करने के लिए बोल दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सीएमओ आफिस से आये तो अस्पताल चिकित्सक ने अभद्रता कर दी और जमकर नोकझौक की गई। चिकित्सक ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप भी लगाये।
इसी दौर पुलिस और सीएमओ को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंच गई जबकि कुछ देर के बाद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खत्री पहुंचे ओटी में निरीक्षण कर रक्त रखकर रजिस्ट्रेशन दिखाने के लिए कहा जो नहीं कराया गया है। बताया कि रजिस्ट्रेशन नहीं है। जिसे सील कर दिया गया है।