जनपद हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर एक विवाहिता से दुष्कर्म किया। परिजनों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक की नजर काफी समय उस पर थी, वह उसे काफी समय से परेशान भी कर रहा था। 19 मई की दोपहर परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए हुए थे, इस दौरान घर पर अकेली देख मौके का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक घर में घुस गया। आरोपी उसे जबरन खींचकर घर के एक कमरे में ले गया। जहां उसे साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने इस संबंध में किसी को भी कुछ बताया तो वह उसे व उसके परिवार के सदस्यों को जान से मार देगा। आरोपी की धमकी के डर से पीड़िता ने काफी दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बृहस्पतिवार को हिम्मत कर उसने परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।