जनपद हापुड़ जिले में 400 वाहन रोड टैक्स जमा किए बगैर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। बकायेदार वाहन स्वामियों पर एआरटीओ का 1.80 करोड़ रुपये बकाया है। एआरटीओ द्वारा राजस्व वसूली के लिए भेजे गए नोटिस भी बेअसर दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही इनके खिलाफ आरसी जारी कर वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
जिले में ट्रक, बस, पिकअप सहित 18336 व्यवसायिक वाहन पंजीकृत हैं। जिन्हें रोड टैक्स चुकाना पड़ता है। लेकिन इनमें से 400 वाहन पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बिना कर जमा कराए सड़कों पर दौड़ रहे हैं। एआरटीओ का इन पर 1.80 करोड़ रुपये राजस्व बकाया है।
विभाग द्वारा व्यवसायिक वाहनों को टैक्स में छूट देने के लिए शासन द्वारा ओटीएस (एक मुश्त समाधान) योजना भी चलाई गई थी। लेकिन इन वाहन स्वामी ने ओटीएस योजना में भी रूचि नहीं दिखाई। साथ ही दो से तीन बार वाहन स्वामियों को कर जमा करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है जो बेअसर होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में विभाग को राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है।
इन बकायेदारों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त हो गया है। अब परिवहन विभाग ने बकायेदार वाहन स्वामियों की सूची तैयार कर ली है। जल्द ही इनके खिलाफ आरसी जारी कर वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि विभाग ने 400 ऐसे वाहनों की सूची तैयार की हैं, जिन पर करीब 1.80 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया है। जल्द ही इन वाहनों की सूची राजस्व विभाग को सौंपकर वाहन स्वामियों से राजस्व की वसूली की जाएगी।