जनपद हापुड़ में सबली मोड़ के पास केबल बॉक्स में फाल्ट से दिल्ली रोड बिजलीघर के चार फीडर मंगलवार तड़के चार घंटे तक ठप रहे, फाल्ट के कारण इनसे जुड़े 44 मोहल्लों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रही। दिल्ली रोड और अतरपुरा बिजलीघर दोपहर में डेढ़ घंटा ठप रहा। बिजली चोरी में चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दिल्ली रोड बिजलीघर के आठ फीडर में चार-चार फीडर अलग-अलग लाइन से जोड़े गए हैं। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे दिल्ली रोड पर सबली कट के पास केबिल बॉक्स में फाल्ट हो गया। इससे फीडर नंबर एक, तीन, पांच और सात ठप हो गए।
इनसे जुड़े 44 मोहल्लों की सप्लाई बाधित हो गई। इन फीडर से 44 मोहल्ले, कोतवाली, कचहरी, तहसील और नगर पालिका जुड़े हैं, सभी की सप्लाई बाधित हो गई। इसके बाद दोपहर में ढाई बजे आनंद विहार स्थित 220 केवी क्षमता के बिजलीघर पर मरम्मत कार्य के चलते डेढ़ घंटा दिल्ली रोड और अतरपुरा बिजलीघर बंद रहे।
गढ़ डिवीजन के उपैड़ा उपखंड के गांव सरावनी, मुदाफरा में मॉर्निंग रेड की गई, इस दौरान चार लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा, सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की फाल्ट के कारण मोहल्लों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रही थी। फाल्ट ठीक कर, सप्लाई चालू करा दी गई है। गर्मियों में निर्बाध सप्लाई के आदेश दिए गए हैं।