जनपद हापुड़ में सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करना शान बन चुका है। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए वाहन चालक स्टंट करते हैं।
ऐसे में अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर कार पर बैठकर डांस करने की वीडियो वायरल हो रही है।
गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक युवक की कार की छत पर बैठे हुए वीडियो वायरल हुई। वीडियो में युवक छत पर बैठकर डांस कर रहा है।
चलती कार पर स्टटंबाजी करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर उसका पता लगाया।
जिसमें कार बाबूगढ़ के मुबारिकपुर निवासी युवक की बताई जा रही है। ये वीडियो कार पर बैठे युवक ने बाबूगढ़ हाइवे पर बनाई थी। पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर उसका बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना अनुमति रेस लगाने की धाराओं में चालान कर दिया है।
यातायात प्रभारी मनु चौधरी ने बताया कि कार का चालान कर दिया गया। 6 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। किसी भी सूरत में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।