जनपद हापुड़ में हवा के एक तेज झोंके से ही सोमवार को दोपहर में दो बिजलीघरों की आपूर्ति ठप हो गई, इनसे जुड़े करीब 35 हजार घरों को एक घंटे आपूर्ति नहीं मिली। इसके अलावा लोकल फाल्ट से भी मोहल्लों में सप्लाई प्रभावित रही।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे आंधी के कारण सप्लाई प्रभावित हुई थी। ट्रांसमिशन से दिल्ली रोड और अतरपुरा बिजलीघर की आपूर्ति काट दी गई। पांच से दस मिनट में ही हवा शांत हो गई लेकिन, आपूर्ति चालू नहीं हो सकी। पेट्रोलिंग के दौरान बिजलीघर के कर्मचारियों को कोई फाल्ट भी नहीं मिला।
आनंद विहार स्थित 220 केवीए क्षमता के बिजलीघर से ही बिजली आपूर्ति काट दी गई, बिजलीघर पर फोन किया गया। करीब एक घंटा बाद आपूर्ति चालू की जा सकी। इसी तरह रात में आपूर्ति बंद कर दी जाती है। गर्मी और उमस से लोगों को बुरा हाल रहा।
देहात अंचल में अघोषित कटौती शुरू हो गई है, दिन और रात में घंटों तक सप्लाई बंद पड़ी रहती है। इसके अलावा सोमवार को गर्मी और ओवरलोड के कारण अर्जुननगर, रफीकनगर, चमरी, गणेशपुरा, केशवनगर, शिवपुरी, पीरबाउद्दीन, तगासराय, फूलगढ़ी में फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित रही।
इन मोहल्लों के लोगों ने बिजली आपूर्ति का संकट झेला टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, तगासराय, काली मस्जिद, विवेक विहार, कलक्टर गंज, रामगंज, श्रीनगर, राजेंद्र नगर, पटेलनगर समेत 35 से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति गुल रही।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की आंधी के कारण दिल्ली रोड और अतरपुरा बिजलीघर की आपूर्ति बाधित हो गई थी। हवाओं की रफ्तार कम होने पर आपूर्ति चालू करा दी गई लोकल फाल्ट भी तत्काल दुरुस्त कराए गए।