जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नया आधार कार्ड बनवाने, पुराना अपडेट एवं गलती सही कराने के लिए लोगों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। पालिका कार्यालय में आज से निशुल्क आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेट होने की समस्या के मामले उनके सामने आए। पालिका अध्यक्ष विभू बंसल ने कहा कि शहरवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, मंगलवार से निशुल्क आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
जिसके बाद नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष विभू बंसल ने आज यानी मंगलवार से पालिका कार्यालय में निशुल्क आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने की व्यवस्था शुरू कर दी है।