जनपद हापुड़ के पिलखुवा गांधी कॉलोनी में पाइपलाइन बिछवाने के बाद अधिकारी पानी के सप्लाई की व्यवस्था कराना भूल गए हैं। पिछले एक दशक से मोहल्लेवासी नगर पालिका की ओर से मिलने वाले शुद्ध पेयजल का इंतजार का कर रहे हैं। लोगों ने समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है।
मोहल्ला निवासी हाजी समद, सुशील, विनोद, रहीम, जुनैद समेत अन्य लोगों ने बताया कि मोहल्ले में एक हजार से अधिक परिवार रहते हैं। नगर पालिका द्वारा करीब एक दशक पूर्व मोहल्ले में घर-घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछवाई थी। पालिका कमी पाइपलाइन डालकर पानी सप्लाई चालू करने की व्यवस्था कराना कराना भूल गए हैं।
पाइपलाइन बिछने के दस साल बाद भी लोग पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों को पीने के पानी लेने के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी नहीं मिलने के कारण महिलाएं घरों का कामकाज समय पर नहीं कर पाती हैं।
आरोप है कि कई बार नगर पालिका अधिकारियों को इस बाबत लिखित और मौखिक शिकायत की जा चुकी है लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो सका। लोगों को अब शहर की नई सरकार से उम्मीद जागी है कि वह उसकी समस्या का निश्चित जल्द समाधान कराएगी। उन्होंने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष से शीघ्र पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है। लोगों ने समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर नगर पालिका परिसर में धरना देने की चेतावनी दी है।
पिलखुवा नगर पालिका परिषद नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष विभू बंसल- ने कहा की शनिवार को पालिकाध्यक्ष की शपथ लेने के बाद इस मामले में अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।