जनपद हापुड़ में पेट्रोल पंपों पर तेल गिरवाने से पहले पता कर लें कि दो हजार का नोट चलेगा या नहीं। पेट्रोल पंप संचालकों ने शर्त रखी है की दो हजार का तेल लेने पर ही दो हजार के नोट चलेंगे।
पेट्रोल पंप संचालकों की रखी शर्त से लोग परेशान हो रहे है रोजाना लोगों की झड़प हो रही है, शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है। बैंकों के जिम्मेदार भी आईडी और फार्म भरने पर ही नोट बदलने का अवसर दे रहे हैं। नोटबंदी जैसी समस्या से लोग त्रस्त हो गए हैं।
आरबीआई की गाइडलाइन के बाद 23 मई से दो हजार रुपये का नोट बैंकों में वापस लिया जा रहा है। इसकी घोषणा करीब एक सप्ताह पूर्व की कर दी गई थी। जिसके बाद पेट्रोल पंपों पर लोग दो हजार रुपये का नोट लेकर 100-200 रुपये का पेट्रोल भरवाते नजर आए।
शुरूआत में तो पेट्रोल पंप संचालकों ने दो हजार रुपये के नोट लेने में कोई पाबंदी नहीं दिखाई। लेकिन 23 मई से बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने भी सख्ती अपनानी शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप संचालकों ने दो हजार रुपये या इससे अधिक तेल लेने पर ही दो हजार रुपये का नोट लेने की शर्त रख दी है। जिससे लोग परेशान है, कई बार लोगों की झड़प भी हो जाती है।
वहीं, आरबीआई ने बिना किसी आईडी और दस्तावेज के नोट बदलने की गाइड लाइन जारी की हुई है। लेकिन इसके बाद भी अनेक बैंकों द्वारा फार्म भरवाकर नोट बदले जा रहे हैं और बैंक शाखा में खाता नहीं होने पर फार्म के साथ आईडी की भी मांग की जा रही है। जबकि दो हजार के नोट से 20 हजार रुपये बिना फार्म व आईडी के बदल सकते हैं।
स्वर्ग आश्रम रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दो हजार रुपये के नोट बदलने पहुंचे एडवोकेट हर्ष शर्मा का बैंक शाखा में खाता होने के बाद भी फार्म ‘और आईडी की मांग की गई। इसको लेकर बैंक कर्मचारियों और हर्ष शर्मा के बीच काफी तनातनी हुई। ऐसी ही स्थिति कुछ और बैंकों में भी देखने को मिली।
एलडीएम रामविनोद का कहना है कि दो हजार के नोट से 20 हजार रुपये बिना फार्म व आईडी के बदल सकते हैं। अगर बैंकों द्वारा इस प्रकार की कोई मांग की जा रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी।