जनपद हापुड़ में जिले के सात केंद्रों पर 15 जून को बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। इन केंद्रों की सूची डीआईओएस कार्यालय से प्रेषित कर दी गई है, हालांकि अभी अनुमोदन नहीं मिल सका है।
हजारों छात्र इन जिले में परीक्षा देंगे, सुरक्षा के लिहाज से जल्द ही डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी। जिसमें केंद्रों को सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। तीन साल पहले तक बीएड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए हापुड़ जिले में केंद्र नहीं बनाए जाते थे। लेकिन दो सालों से यहीं केंद्र बनाया जा रहा है। इस बार का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
15 जून को प्रवेश परीक्षा होनी है। डीआईओएस कार्यालय से सात केंद्रों की सूची भेजी है,अनुमोदन का इंतजार हो रहा है। अधिकांश केंद्र हापुड़ में ही बनाए जाने हैं, जिनकी सूची भी तैयार की गई है। हालांकि सूची में अंकित केंद्रों को फिलहाल हरी झंडी नहीं मिल सकी है।
दूसरे जिलों से भी हजारों छात्र परीक्षा देंने आएंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी तेज हो गयी है। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जल्द ही डीएम भी इस संबंध में बैठक लेंगी। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सुविधाओं पर निर्णय लिया जाएगा।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने कहा कि बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न कराने के लिए सात केंद्रों की सूची भेजी गई है, जल्द ही केंद्रों की सूची फाइनल हो जाएगी। अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।