जनपद हापुड़ में जिले के सात कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जून महीने में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में अब शामिल होने का मौका मिल सकेगा। सीयूईटी, सीएसआईआर, यूजीसी नेट की परीक्षा जून में प्रस्तावित हैं।
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के कारण सीसीएसयू ने वार्षिक परीक्षाओं की तिथि बदल दी हैं, अब बीएड की वार्षिक परीक्षाएं 23 जून से 19 जुलाई तक चलेंगी।
सीसीएसयू ने इन परीक्षाओं का पहले ही कार्यक्रम घोषित कर दिया था। एक जून से 19 जून तक इन परीक्षाओं को संपन्न कराया जाना था। लेकिन इस अवधि में ही यूजीसी की नेट जेआरएफ परीक्षा 13 जून से 22 जून, सीयूईटी परीक्षा पांच जून से 12 जून, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की नेट परीक्षा छह से आठ जून तक होनी है। तीनों ही परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं हैं। इनमें देशभर के लाखों छात्र/छात्राएं शामिल होंगे।
जिले के बीएड कॉलेजों में पढने वाले करीब 1800 छात्र वार्षिक परीक्षाओं की तिथि बदलवाने की मांग उठा रहे थे। अब सीसीएसयू ने छात्रों को समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं की तिथि 23 जून से 19 जुलाई कर दी है। छात्र अब आसानी से नेट जेआरएफ, सीयूईटी, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की नेट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इससे जिले के सैकड़ों छात्रों को राहत मिली है।
एसएसवी पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की बीएड की प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के संबंध में सीसीएसयू का आदेश मिल गया है। इन परीक्षाओं की तिथि बदली गई है, अब छात्र 23 जून से 19 जुलाई तक परीक्षा दे सकेंगे।