जनपद हापुड़ में गर्मी के प्रकोप से परेशानियां बढ़ रही है। इस मौसम में उच्च रक्तचाप वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। अस्पतालों की ओपीडी में जांच कराने वाले 15 फीसदी लोग बीमार मिल रहे है। जांच में 15 फीसदी मरीज ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित मिल रहे हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि ओपीडी में रोजाना 1500 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा सीएचसी और जिला अस्पताल में डिहाईड्रेशन, डायरिया, टाइफायड, पीलिया के मरीज तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में मरीजों की संख्या 15-20 फीसदी बढ़ गई है। अस्पताल में गर्मी से पीड़ित मरीजों की भरमार भीड़ है।
दूषित पानी और भोजन के कारण पीलिया और डायरिया की परेशानी बढ़ी है। 40-50 मरीजों ने पसीना ज्यादा आना, सिर में दर्द रहना, घबराहट होने की परेशानी बताई। रक्तचाप की जांच की गई तो ये 100/160 एमएमएचजी तक मिला।
डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि ओपीडी में रोजाना 120 से अधिक बच्चे आ रहे हैं। इनमें लगभग 70 फीसदी बच्चों को उल्टी- दस्त, तेज बुखार, पीलिया, डिहाईड्रेशन की.परेशानी है। इसमें घनी आबादी वाले क्षेत्र के बच्चे अधिक हैं। सीएचसी की नर्सरी में भी 9 बच्चों का उपचार चल रहा है।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की गर्मी से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों को बचाव करना जरूरी है। अस्पतालों में दवाओं के साथ ही भर्ती करने की भी व्यवस्था है। मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।