जनपद हापुड़ में मंगलवार को आंधी से रात में तीन घंटे शहरभर की बिजली आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में गर्मी से लोगों का रहा बुरा हाल हो गया। लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ी। देहात अंचल के बिजलीघर रात में बंद कर दिए गए
तीन दिन तक मौसम खराब रहने की आशंका है, मंगलवार रात से ही आसमान में बादल छाने लगे। करीब 11 बजे तेज हवाएं चली, जो आंधी में बदल गई। जगह जगह तार टूटने से शहर के अधिकांश हिस्से की सप्लाई बाधित हो गई। आंधी रुकने के बाद भी सप्लाई चालू नहीं हुई तो रात में ही उपभोक्ताओं ने बिजलीघरों पर फोन करना शुरू कर दिया।
बिजलीघर और मोहल्लों में हुए फाल्ट तीन घंटे तक लोगों को परेशान करते रहे। भीषण गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल हो गया। लाइट न होने से लोगों का घरों में रुकना मुश्किल हो गया। बाहर तेज गर्म हवाएं चलने से भी राहत नहीं मिल रही थी।
बहरहाल, तीन घंटे तक लोगों ने बिजली संकट झेला। उधर, देहात के जसरूपनगर, मोदीनगर रोड, पटना मुरादपुर और बाबूगढ़ का देहात क्षेत्र, कैली, धीरखेड़ा और उबारपुर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में तड़के तीन बजे तक सप्लाई बंद पड़ी रही। हालांकि अधिकांश बिजलीघर तड़के करीब तीन बजे चालू हुए, कुछ बिजलीघरों की आपूर्ति बुधवार में सुबह नौ बजे तक बहाल की गई। गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा, क्षतिग्रस्त लाइनों को अभी भी दुरस्त करने का कार्य हो रहा है।
कुचेसर रोड चौपला स्थित रेलवे रोड पर आंधी में लोहे का जर्जर पोल गिर गया। गनीमत रही कि रात में कोई उसकी चपेट में नहीं आया। पोल नीचे से गल चुका था, निगम के कर्मचारियों ने पोल बदलने के बजाए वेल्ड कर फिर से उसे वहीं खड़ा कर दिया। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने कहा की आंधी के दौरान जिन बिजलीघरों और क्षेत्रों की आपूर्ति प्रभावित हुई थी, उसे चालू करा दिया गया है। स्टॉफ को फाल्ट की सूचना पर तत्काल निस्तारण के आदेश दिए गए हैं।