जनपद हापुड़ में जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के तत्वावधान में युवा उत्सव इंडिया@2047 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गई पंच प्रण की संकल्पना को साकार करने की आवश्यकता है। जिसके लिए आप सभी युवाओं को ही आगे आना होगा। 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तो भारत दुनियाँ का सिरमौर होगा।
विशिष्ट अतिथि हापुड़ विधायक श्री विजयपाल आढ़ती ने कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढकर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे युवा अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकें।
उद्घाटन समारोह में नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि इस युवा उत्सव में भाषण, चित्रकला, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक- समूह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किये गए।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के व्दारा किया गया। इस अवसर पर सभी निर्णायक और नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तालिब ,पुष्पेन्द्र कुमार परियोजना अधिकारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेरठ, तुषार परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे मेरठ, श्री अंकुर बाना, धनेश जैन अध्यक्ष रोटरी क्लब हापुड़, सनोवर खान, शूएब,अनूप, लाखन आदि ने सहयोग प्रदान किया।
युवा उत्सव में 05 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में कविता बाना, विशाल त्यागी असिस्टेंट प्रोफेसर, तथा अंजू जिला युवा कल्याण अधिकारी, ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, प्रतियोगिता में काजल शर्मा ने प्रथम, निदा सैफी ने द्वितीय और सागर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन और संयोजन तालिब ने किया।
चित्रकला प्रतियोगिता:
चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाह निशा त्यागी, असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ रेनू रानी, सहायक अध्यापक और डिंपल आनंद ने किया।
प्रतियोगिता में गौरी चौहान प्रथम, अर्पिता द्वितीय, और अरीब आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम का संयोजन तुषार के द्वारा किया गया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता:
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री विवेक तेवतिया, फोटोग्राफर, विजय कुमार, प्रधानाध्यापक, एम पी एस हापुड़, श्रेयशी, असिस्टेंट प्रोफेसर तथा रमा तोमर ने प्रथम, पवन कुमार ने द्वितीय व करीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन शुएब के द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक उत्सव समूह प्रतियोगिता:
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे मनीषा गुप्ता शिक्षिका, धनंजय तोमर असिस्टेंट प्रोफेसर, तथा निधि जैन ने अपना सटीक निर्णय दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अदिति सिंह तोमर एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ की टीम ने प्रथम, इशिका गोयल दीवान पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय तथा आरती आर के डांस स्कूल पिलखुआ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन सनोबर खान व के व्दारा किया गया।
युवा लेखक- काव्य प्रतियोगिता:
काव्य प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शाहवार कोऑर्डिनेटर जेएमएस, और अनुपम अग्रवाल, शिक्षिका एल एन पब्लिक स्कूल तथा रजनी तोमर समाजसेवी ने किया। कविता प्रतियोगिता में सुधीर पांडे प्रथम, पलक बाना ने द्वितीय और मानसी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम का संयोजन सौरभ शर्मा के व्दारा किया गया।
इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किये। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए आयुष सिंघल, निदेशक जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने कहा कि युवाओं ने बहुत ही उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया है। ऐसी छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
विशिष्ट अतिथि धनेश जैन, अध्यक्ष रोटरी क्लब ने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें तराशने की आवश्यकता होती है और यह काम नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने किया और अध्यक्षता उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार के द्वारा की गई, सहयोग में सौरम तोमर, अनूप, सनोवर खान, एन वाई वी तालिब, अनूप, पुष्पेंद्र, तुषार, शुयेब, अंकुर बाना पवन कुमार शर्मा, जेएमएस ग्रुप से शहवार,आदि के द्वारा किया गया।