जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका कर्मी डस्टबिन खरीदकर उन्हें शहर में लगाना भी भूल गए हैं। पिछले सात माह से डस्टबिन रोडवेज बस स्टैंड परिसर में रखी गई है। शहर में जगह-जहग गंदगी का अंबार लगा है। लोग खुले में सड़क पर कूड़ा डाल रहे हैं।
नगर पालिका परिषद द्वारा अक्तूबर 2022 में करीब डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से 100 डस्टबिन खरीदे गए थे। जिन्हें रेलवे रोड, एलिवेटेड के नीचे हाईवे किनारे, रजनी बिहार मोहल्ला रोड स्थित आसरा कॉलोनी समेत अन्य कई मोहल्ला और चौराहों पर लगाया जाना था।
जिससे लोग कूड़ा को खुले में न डालकर डस्टबिन में डाले और रोजाना पालिका के सफाई कर्मी डस्टबिन से कचरा निकाल कर ले जाए। जिससे संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा न रहे। लेकिन पालिका कर्मियों द्वारा अभी तक डस्टबिनों को नहीं लगाया गया है, और वह पिछले सात माह ने लगने का इंतजार कर रहे है। इसे लेकर लोगों में पालिका कर्मियों के खिलाफ रोष पनप रहा है।
शहर में हर जहग गंदगी का अंबार लगा है। लोग खुले में सड़कों पर कूड़ा डाल रहे हैं। पालिका सफाई कर्मियों द्वारा रोजाना दोपहर एक बजे से शहर का कूड़ा उठाया जाता है। नौकरी पेशा वाले लोगों को और स्कूली बच्चों को कूड़े के पास बदबू होकर गुजरना पड़ता है। जिससे सक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा सफाई निरीक्षक दीपक शर्मा- का कहना है की निकाय चुनाव में व्यवस्था के चलते अब तक सभी डस्टबिन नहीं लगाए जा सके है लेकिन, इनमें से कुछ को लगा दिया गया है। बची हुई डस्टबिन को भी जल्द लगा दिया जाएगा।