जनपद हापुड़ में अब विभाग राजस्व की वसूली पीओएस मशीन के जरिए कर सकेगा। पंचायत विभाग अब हाईटेक हो गया है। इसके लिए विभाग ने 4 मशीन खरीदी हैं। वहीं मशीन से तीन दिन में 40 लाख रुपये का कर भी वसूला है।
जिला पंचायत में कर वसूलने के लिए कर निरीक्षक एवं अमीन कार्यरत हैं। अब तक वे करदाताओं और किराएदारों से राजस्व वसूलकर हर 10 दिन में होने वाली बैठक में जमा कराते थे, इसमें फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की शिकायतें भी आती रहती थीं।
इसे रोकने के लिए पिछले दिनों कर वसूली को कंप्यूटरीकृत करने की मांग की गई थी। इस पर गंभीरता दिखाते हुए शासन ने पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन से राजस्व वसूल करने का तरीका अपनाया है।
पीओएस मशीन के माध्यम से करदाता क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई आदि के माध्यम से सीधे भुगतान कर सकते हैं।
यह धनराशि सीधे जिला पंचायत के बैंक खाते में स्थानांतरित हो जाएगी। इससे न सिर्फ लेनदेन में पारदर्शिता आएगी बल्कि कर संग्रह में भी आसानी होगी।
जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ब्लॉकवार कर निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी और सभी को पीओएस मशीन दी जाएगी।
पीओएस मशीन के जरिए टैक्स की पर्ची कटेगी और उसी अनुसार राजस्व वसूल किया जाएगा। मशीन से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।