जनपद हापुड़ में गलत ट्रेन में सवार होने के कारण सोमवार रात्रि एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया। परिजनों द्वारा शिकायत के बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बच्चे की तलाश कर उसके परिजनों से मिलाया।
आरपीएफ प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी शिवमूर्ति सिंह अपने परिजनों के साथ दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी उनका पौत्र कृष्ण गलती से गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रैन में सवार हो गया।
दादा ने तुरंत इसकी शिकायत आरपीएफ से की। जिसके बाद कंट्रोल रूम से बच्चे के बिछड़ने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम ने गरीब रथ एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
यात्रियों की जानकारी पर बच्चे को बरामद कर लिया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके दादा को संपर्क किया। कुछ समय बाद परिजन हापुड़ आरपीएफ थाना पहुंचे। इस दौरान बच्चा पुलिस कर्मियों के साथ मौज मस्ती करता रहा। इस दौरान बच्चे को उसके दादा के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान बच्चे ने पुलिस अंकल को थैंक्यू बोला। जिसके बाद वह अन्य ट्रैन से अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
स्टेशन प्रभारी सुभाष यादव ने बताया- की बच्चा जल्दबाजी में आने परिजनों से बिछड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से उसको मिलवा दिया।