जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा में इस बार उत्तीर्ण हुए 14359 छात्रों के समक्ष एडेड कॉलेजों में प्रवेश पाना चुनौती होगा।
जिले के चारों कॉलेजों में विभिन्न एडेड कोर्सों में सिर्फ 2580 सीटें हैं, जबकि उत्तीर्ण होने वालों की संख्या इसके करीब पांच गुना है। दाखिले के लिए मारामारी रहेगी, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों का ही सहारा लेना पड़ेगा, दोनों की फीस के बीच चार गुने से अधिक का अंतर है।
सबसे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ था, इसमें 10745 छात्र उत्तीर्ण हुए, रिजल्ट का प्रतिशत 79 रहा। इसके बाद सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 3370 छात्र उत्तीर्ण हुए, अब रविवार को सीआईएससीई बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ। इसमें 244 छात्र उत्तीर्ण हुए, तीनों बोर्ड में कुल 14359 छात्र उत्तीर्ण हुए।
बता दें कि जिले में चार एडेड कॉलेज हैं, जिसमें एसएसवी पीजी कॉलेज, एकेपी पीजी कॉलेज, राणा डिग्री कॉलेज और किसान पीजी कॉलेज शामिल हैं। चारों में एडेड कोर्स की सीटों की बात करें तो सिर्फ 2580 सीटें हैं, जबकि 14 कॉलेज सेल्फ फाइनेंस हैं जिनमें करीब पांच हजार सीटें हैं, एडेड कॉलेजों में प्रवेश की बात करें तो एक सीट पर करीब पांच छात्रों के बीच मुकाबला तय लग रहा है।
सीसीएसयू इसी महीने प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिछले सालों की तरह इस बार भी दो मेरिट ही निकाली जाएंगी। ऐसे में मेरिट का उच्च स्तर पर लगना तय माना जा रहा है।
उधर, फीस की बात करें तो दोनों की फीस के बीच चार गुने से अधिक का अंतर है। एडेड कक्षाओं की फीस अधिकतम दो हजार रुपये हैं, जबकि सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में आठ से दस हजार रुपये तक शुल्क निर्धारित किया गया है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रोफेसर नवीन चंद्रा ने बताया की सीसीएसयू के आदेश पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।