जनपद हापुड़ में जिले के सात केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में आयोजित पीसीएस की परीक्षा में 1940 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 999 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सात केंद्रों पर नकलविहीन व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई।
जिले में पीसीएस की परीक्षा पहली बार आयोजित करायी गई। इसके लिए एसएएसवी इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज, ताराचंद जनता इंटर कालेज, एकेपी इंटर कालेज, पिलखुवा का राजपूताना इंटर कालेज, पिलखुवा का सर्वोदय इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिस पर 2939 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था।
पीसीएस की परीक्षा में 1940 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 999 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। सुबह की पाली साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक चली, जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से दोपहर साढ़े चार बजे तक आयोजित की गई।
स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा का निरीक्षण किया। जिसमें कुल 66 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रहे। दोनों पालियों की परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया कि जिले के सातों केंद्रों पर परीक्षा अच्छे से नकलविहीन संपन्न हो गई।