जनपद हापुड़ में सिंभावली के गांव लिसडी निवासी फिरोज ने थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसने गांव के ही रहने वाले एक युवक से ऑटो खरीदा था, जिसके 10 हजार रुपये बकाया रह गए थे।
ऑटो खरीदने के करीब आठ माह बाद एक हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके चलते उसे उपचार के लिए लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। इस बीच आरोपी उसके पिता के पास पहुंचा और 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उसका ऑटो किराये पर चलाने के लिए लेकर चला गया।
आरोपी ने सात माह से भी अधिक समय तक उसका ऑटो चलाया। जिसके बाद धोखाधड़ी कर किराये के 84 हजार रुपये आरोपी ने उसे और उसके परिजनों को नहीं दिए। नौ मई को वह अस्पताल से घर लौटा। जिसके बाद उसे इस बारे में जानकारी मिली।
पीड़ित ने बताया कि वह आरोपी से हिसाब करने के लिए गया, तो आरोपी ने उसे पैसे देने से इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने अकड़ दिखते हुए बकाया 10 हजार रुपये पर ब्याज लगाकर 70 हजार रुपये लौटाने के कहा।
पीड़ित ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसके और पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए बतमीजी की जिसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी शीलेष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर जल्द कार्यवाही की जाएगी।