जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित एक केमिकल फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान चार दमकलकर्मी भी झुलस कर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक उपचार लेना पड़ा।
मोदीनगर रोड पर गांव गोयना के निकट पवन कुमार की शिव एंड पॉलीमर्स केमिकल फैक्टरी में गम पाउडर बनाने का कार्य किया जाता है। जहां विभिन्न प्रकार के केमिकल का प्रयोग होता है। बृहस्पतिवार सुबह करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट होने से फैक्टरी में आग लग गई। बढ़ती आग को देखकर फायर स्टेशन को सूचना दी गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने तीन घंटे से अधिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।
आग बुझाने के दौरान केमिकल रिएक्शन के चलते चार फायर पुलिसकर्मी एफएसओ नरेश मलिक, हैड कांस्टेबल योगेंद्र व फायरमैन उस्मान, चंद्रपाल झुलस कर घायल हो गए। आग पर काबू पाने के बाद फायरकर्मियों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद सुबह उन्हें वापस भेज दिया गया।
फायर स्टेशन अधिकारी नरेश मलिक- ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई थी, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर पाया काबू पाया गया।