जनपद हापुड़ में माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूलों में छात्रों का हर महीने मासिक टेस्ट होगा। निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षण व्यवस्था और सत्र नियमित करने के लिए इस वर्ष का शैक्षणिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है।वहीं, 9वीं और 11वीं के छात्रों भी ओएमआर सीट पर पेपर हल करने का मौका मिलेगा।
16 फरवरी से बोर्ड परीक्षा और अप्रैल में नतीजे घोषित कर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और बोर्ड को चुनौती दे दी है। निजी स्कूलों की तर्ज पर यह सुविधा शुरू की गई है। शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
नए सत्र में अप्रैल माह में स्कूल में प्रवेश, कक्षाओं का निर्धारण, विषयों का माहवार निर्धारण आदि कराने का लक्ष्य रखा गया था। पहली बार यूपी बोर्ड की सभी कक्षाओं में मासिक टेस्ट और साल में दो प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शैक्षणिक पंचांग तैयार किया गया है। विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए भी अलग अलग कक्षाएं चलाने की व्यवस्था इस पंचांग में की गई है।
छात्रों के भविष्य को उज्वल बनाने के लिए डिजिटल शिक्षा देने के लिए भी कई तरह के प्रावधान किए गए हैं। इसके तहत स्कूलों की वेबसाइट और सभी कक्षाओं के हर छात्र की ईमेल आइडी बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नए सत्र में लक्ष्य को पूरा करने के लिए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पढ़ाई होगी। मई में पढ़ाई की शुरूआत के साथ ही प्रायोगिक कार्यों की शुरूआत कराई जाएगी। गर्मी की छुट्टियों के बाद जुलाई में स्कूल खुलेंगे। इस माह के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट लिया जाएगा।
फिर अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित मासिक टेस्ट होगा। सितंबर माह में प्रयोगात्मक परीक्षा और अक्तूबर माह में अर्धवार्षिक परीक्षा ली जाएगी, जो सितंबर माह तक हुई पढ़ाई के आधार पर होगी।
नवंबर महीने में फिर से मासिक टेस्ट और दिसंबर महीने में बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित टेस्ट होगा। जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह तक कोर्स पूरा कर तीसरे सप्ताह तक कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के साथ ही अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा कराई जाएगी, बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी।
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया की माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर शैक्षणिक कैलेंडर जारी हो चुका है। इसी के अनुसार पढ़ाई और परीक्षाएं, होंगी। हर महीने स्कूलों में टेस्ट होंगे, प्रत्येक कक्षा के छात्रों को इसमें शामिल होना होगा।