जनपद हापुड़ में निकाय चुनाव के दौरान शहर में बड़े वाहनों का आवागमन बंद होने से हवा की गुणवत्ता भी सुधर गई। सात महीने बाद एक्यूआई का स्तर 60 मापा गया, जिससे स्वच्छ हवा का वातावरण रहा। वहीं, चटक धूप ने तापमान 40 डिग्री पहुंचा दिया।
बृहस्पतिवार को निकाय चुनाव के कारण बाजार बंद रहे, शहर के अंदर भारी वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया गया। जिस कारण वायु प्रदूषण कम हुआ। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में एक्यूआई 40 तक आ गया था, इसके बाद से हवा की गुणवत्ता बिगड़ी रही।
सात महीने पहले दिवाली के दौरान एक्यूआई 400 के भी पार पहुंच गया। बीते दो महीने से एक्यूआई का स्तर 120 के ऊपर ही बना हुआ था। चुनाव को लेकर वाहनों का आवागमन बंद होने से एक्यूआई का स्तर 60 मापा गया,लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का अवसर मिला।
एक्यूआई का स्तर सात महीने बाद इतना कम रहा। जिससे लोगों को सांस लेने लायक हवा मिली, वहीं गर्मी अपने रंग में लौटने लगी हैं। बृहस्पतिवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया।
गर्मी के बढ़ते स्तर को देखते हुए फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि बढ़ती गर्मी में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाव करें। शरीर में पानी की कमी न होने दें, ज्यादा से ज्यादा पानी पूर्ति करने वाली चीजों का सेवन करे, धूप में छाता और चश्मा पहनकर निकलें। बच्चों की सेहत का अधिक ख्याल रखें।