जनपद हापुड़ में बृहस्पतिवार को जिले की तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत के लिए कुल 55.94 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 3,47,377 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना था।
शुरू की स्थिति को देखते हुए लग रहा था कि हापुड़ में पिछले नगर पालिका चुनाव में हुए 57.5 प्रतिशत मतदान का रिकार्ड टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । हापुड़ में मतदान प्रतिशत पिछले वर्ष से कम रहा। इस दौरान अधिकारी मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते रहे।
जिले में तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत सीट पर कुल 3,47,377 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। जिनमें से कुल 1,94362 मतदाताओं ने वोट डाले। 15,3015 मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके। छिटपुट घटनाओं के अलावा चुनाव शांतिपूर्वक रहा।
वर्ष 2017 के नगर पालिका के चुनाव में यहां 52.52 प्रतिशत रहा, जबकि इस बार 50.05 प्रतिशत रहा। सबसे खराब स्थिति हापुड़ नगर पालिका की रही। और पॉश कालोनियों के लोगों के घरों से न निकलने के कारण मतदान प्रतिशत कम रहा।
बाबूगढ़ नगर पंचायत ने पिछली बार की तरह इस बार भी बाजी मारी। यहां इस बार 80.70 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पिछले चुनाव में 82.06 रहा था। गढ़मुक्तेश्वर में मतदान 67.79 प्रतिशत रहा। जबकि पिलखुवा में मतदान प्रतिशत 65.34 प्रतिशत रहा।
हालांकि मतदान के आंकड़ों ने प्रशासन की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील पर पानी फेर दिया है। हालांकि बूथों पर अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान लोगों से मतदान की अपील भी की थी।