जनपद हापुड़ में एलएन रोड स्थित मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन के फाटक संख्या-38 पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों ने अंडरपास स्थल का निरीक्षण किया और रूपरेखा तैयार कर ली है।
मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर फाटक संख्या-41 व फाटक संख्या-38 पर अंडरपास प्रस्तावित है। मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या-41 पर एक सप्ताह पूर्व अंडरपास निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। अब एलएन रोड स्थित फाटक के पास अंडरपास निर्माण कार्य की भी शुरूआत हो जाएगी। अंडरपास फाटक से हटकर बना रहा, यातायात प्रभावित नहीं होगा।
रेलवे विभाग के अधिकारियों ने अंडरपास स्थल का निरीक्षण किया और रूपरेखा तैयार की। वहीं, बुधवार से निर्माण कार्य शुरू हो गया। अंडरपास बनने के बाद शहर के हजारों लोगों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अंडरपास का निर्माण रेलवे क्रॉसिंग के पास किया जाएगा। जिस वजह से फाटक स्थाई रूप से बंद नहीं होगा और न ही वाहनों का आवागमन प्रभावित होगा। अंडरपास निर्माण होने के बाद फाटक हटा दिया जाएगा। बरसात से पूर्व की अंडरपास निर्माण पूरा किए जाने की तैयारी है।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी- ने कहा कि बुधवार को रेलवे लाइन के नीचे खुदाई कर सीमेंट के बॉक्स स्थापित किए गए। इसके लिए सुबह नौ बजे से रेलवे लाइन पर आठ घंटे का ब्लॉक रहा।